चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
- पुलिस दे रही आरोपियों के यहां दबिश
अमर उजाला नेटवर्क
कलान (शाहजहांपुर)। पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग दलित को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा गया। अस्पताल लाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव धिरोला पश्चिमी निवासी नत्थू लाल (65) पुत्र राम सहाय गुरुवार को सुबह खेत की ओर गए थे। राजेश्वर के खेत में चार लोगों ने उन्हें घेर लिया। लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। वृद्ध को बहुत बेरहमी से पीटा गया। अंतिम सांसें चलती देख हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल बुजुर्ग को अस्पताल लेकर आ रहे थे, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे अमरपाल ने गांव के ही सत्यसेन, दिनेश, कमलेश और रमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।