- कैंब्रिज 20, तक्षशिला 15 और रॉयन के 12 बच्चों को मिला 10 सीजीपीए
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। कहते हैं कि मेहनत और इंतजार का फल मीठा होता है। ऐसा ही कुछ सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में देखने को मिला। गुरुवार को शाम चार बजे घोषित होने वाला परीक्षाफल देर शाम घोषित हो पाया। तत्काल मिले परिणामों में कैंब्रिज कांवेंट पुवायां के सर्वाधिक 20, नगर के तक्षशिला पब्लिक स्कूल के 15 और रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के 12 छात्रों ने 10 सीजीपीए के साथ ए-1 ग्रेड हासिल किया है। कैंब्रिज पुवायां के 63 और तक्षशिला स्कूल के 76 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे।
सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा में यूं तो तहसील सदर से 12, तिलहर से एक और पुवायां से पांच स्कूल शामिल हुए थे। तक्षशिला स्कूल के अवनीश चंद्र त्रिवेदी और हेमलता के पुत्र अनुभव त्रिवेदी, राम पांडेय और शालिनी पांडेय के पुत्र दिव्यांश पांडेय, अंबरीश दीक्षित और शकुंतला दीक्षित के पुत्र प्रखर केशव दीक्षित, राकेश गोयल और सरिता गोयल की पुत्री पंखुरी गोयल, राकेश अग्रवाल और अंजलि अग्रवाल के पुत्र शिवम् अग्रवाल, नरेंद्र मिड्ढा और सविता मिड्ढा के पुत्र क्षितिज मिड्ढा केअलावा शिवि अग्रवाल, हरलीन कौर, शकील अहमद, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अरीना सलीम, निमिषा मिश्रा, उत्कर्ष मिश्रा, अमन सक्सेना ने 10 सीजीपीए हासिल किया है। डॉ. रवि मोहन और डॉ. संगीता मोहन के बेटे कार्तिकेय मोहन ने भी 10 सीडीपीए हासिल किया है।
रॉयन इंटरनेशनल से अमन गुप्ता, सिद्घार्थ चौहान, तान्या ओमर, आफशान आरिफ, प्रभव अग्रवाल, उत्कर्ष प्रसाद, आकाश रायजादा, दिपुंज गुप्ता, जसमीत सिंह, मनोज्ञा खन्ना, नाम्या मेहरोत्रा और शताक्षी मोहन ने 10 सीजीपीए हासिल किया है। इनके अतिरिक्त बीएस पब्लिक स्कूल में अरविंद अग्रवाल की पुत्री आरुषी अग्रवाल ने 10, अक्षय सक्सेना ने 9.8 और हर्षित सिंह ने 9.6, डान एंड डोना कांवेंट से सुधांशु श्रीवास्तव और मधुरिमा श्रीवास्तव के पुत्र प्रांशु श्रीवास्तव ने 10, माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल से हरिशचंद्र श्रीवास्तव की पुत्री मुदिता श्रीवास्तव ने 10, रश्मि तोमर, सौम्या गुप्ता, अपर्णा गौतम और तरुण सक्सेना ने 9.4, एसएसएमवी से मेधा तिवारी ने 9.8, विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 9.4, अदिति अग्रवाल और मानसी गुप्ता ने 9.3 सीजीपीए हासिल किया है।