वित्तविहीन शिक्षक महासभा के सम्मेलन में सांसद का उद्बोधन
0 विधायक राजेश ने बोले: लखनऊ में खुलवाएंगे कार्यालय
0 सरकार की मानदेय संबंधी घोषणा का किया गया स्वागत
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सूबे की समाजवादी सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने की घोषणा का समवेत स्वर में स्वागत किया गया।
गांधी भवन में हुए सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने की घोषणा कर सराहनीय कार्य किया है। समान कार्य के लिए समान तेतन सभी को मिलना चाहिए। वह वित्तविहीन शिक्षकों को अन्य लाभ भी दिए जाने की पूरी सिफारिश सरकार से करेंगे। शिक्षकों के ही तरह शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी लाभान्वित हों, ऐसी व्यवस्था भी लागू कराने की कोशिश की जाएगी। विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश यादव ने कहा: वह वित्तविहीन शिक्षकों के प्रदेश कार्यालय के लिए वह पूरी कोशिश करेंगे और राजधानी में कार्यालय की जगह की पूरी व्यवस्था करने में हरसंभव मदद करेंगे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सोम दीक्षित और शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह ने शिक्षकों को मानदेय दिलाने संबंधी प्रदेश सरकार की घोषणा का स्वागत किया, साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सांसद और विधायक को दिया। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने जो सहयोग करने का मन बनाया है, उससे शिक्षक जगत में हर्ष व्याप्त है।
सम्मेलन में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, बृजकिशोर शर्मा, केपी सिंह यादव, संतनपाल सिंह, शिवशंकर त्रिपाठी, प्रमोद मिश्रा, रामकुमार यादव, बृजेश मिश्रा, अभिषेक पांडेय, वीना श्रीवास्तव, राम औतार सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. सुरेश मिश्र ने किया।