ने खींचा था लूट का खाका
- तंबाकू पैकिंग की मशीन देखने के बहाने से आए थे तीनों
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। सर्राफा व्यवसायी सेठ गोपाल कृष्ण गुप्ता के घर लूट किस तरह की जाए, इसका खाका बदमाशों ने तीन दिन पहले ही खींच दिया था। बदमाश तीन दिन पहले श्री गुप्ता के घर रखी तंबाकू पैकिंग की मशीन देखने के बहाने से आए थे। उनका इरादा मशीन का सौदा करना नहीं, बल्कि घर में कितने सदस्य हैं, कौन सी चीज कहां रखी है, यह देखना था। तीनों बदमाशों ने घर में रखी हर चीज भांप ली थी और आज पूरे प्लान के तहत धावा बोलकर वारदात को अंजाम दे दिया।
डॉग स्क्वायड ने भी की खोजबीन शुरू
घटना के बाद डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची। जिसने घटना स्थल पर खोजबीन की। जिन-जिन स्थानों पर बदमाश घर में गए, उन-उन स्थानों पर डॉग स्क्वायड को गंध दी गई।