शाहजहांपुर। परीक्षा के लिए दर-दर भटक रहे जीएफ कॉलेज सेल्फ फाइनेंस विभाग के बीएड छात्राध्यापकों ने परीक्षा कराने की मांग को लेकर गुरुवार को डीएम ऋतु महेश्वरी से भेंट की और न्याय दिलाने की मांग की।
छात्रों ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा है कि यदि तीन दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह 28 मई से क्रमिक अनशन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में पवन कुमार, महेंद्र, सपना, सुगंधा, रश्मि, शोभा, धर्मवीर, राज कुमार, संध्या, पूनम आदि शामिल रहीं।