जुलूस निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन
- पीएम को संबोधित आठ सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। अनुसूचित जाति एवं जनजाति का पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित आठ सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
पुवायां रोड स्थित बुद्घ बिहार में एकत्र हुए आरक्षण समर्थकों का जुलूस अशफाक नगर चौकी, रोडवेज, टाऊनहाल, सदर बाजार होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा जहां प्रदर्शनकारियों ने धरना-प्रदर्शन किया।
ज्ञापन में संविधान संशोधन कर पदोन्नतियों में आरक्षण व्यवस्था बहाल करने, संसद के मौजूदा सत्र में प्रस्ताव लाकर आरक्षण व्यवस्था को संविधान की नौंवीं सूची में शामिल करने, आरक्षण के मामले में सुनवाई करने वाली पीठ में एक न्यायाधीश आरक्षित वर्ग का रखे जाने की संवैधिानिक व्यवस्था करने आदि की मांग की।
प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष रामप्रकाश शास्त्री, महामंत्री राम सिंह, सीपी सिंह, विश्राम सिंह, मंगरे लाल, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
जुलूस के परिसर में घुसने पर दरोगा तलब
शाहजहांपुर। आरक्षण समर्थकों का जुलूस कलक्ट्रेट परिसर में घुस आने पर सिटी मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा ने दरोगा को तलब कर लिया और परिसर में जुलूस घुस आने का कारण पूछा। इस पर दरोगा ने यह कहकर बात को साधा कि गेट पर दूसरा धरना-प्रदर्शन होने के कारण यह लोग अंदर घुस आए। इस पर भविष्य में इस तरह की गलती नही होेने की चेतावनी सिटी मजिस्ट्रेट ने दी और जुलूस को परिसर से बाहर करने के निर्देश दिए।