शाहजहांपुर। शहर के व्यस्ततम घंटाघर-चौक मार्ग पर गुरुवार शाम कच्चा कटरा केपास रखा ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग के चलते गर्म होकर जल उठा। ऊंची लपटें उठने से रोड पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक ठहर गया। सूचना देने पर भी महकमें का कोई अभियंता मौकेपर नहीं पहुंचा। हालांकि, बाद में आसपास के लोगों ने मिट्टी और रेत डालकर आग पर काबू पाया।
इसी रोड पर मोहल्ला हुंडालखेल में शेरों वाले मंदिर के आगे ब्रजदीप नर्सिंग होम वाली गली के मोड़ पर 250 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर रखा है। शाम करीब साढ़ सात बजे उसमें अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले लपटों ने भयावह रूप लेना शुरू कर दिया। इससे रोड पर हड़कम्प मचने के साथ ट्रैफिक थम गया।
इसी क्षेत्र के व्यवसायी अरुण शुक्ला के अनुसार: नजदीकी पॉवर सब स्टेशन को इलाके के लोगों ने इत्तला दी, लेकिन न तो सप्लाई बंद की गई और न ही हाईडिल से कोई आया। चूंकि, आग पड़स की दुकानों तक पहुंचने का खतरा था, इसलिए क्षेत्र के निवर्तमान वार्ड सदस्य दिवाकर मिश्रा ने अन्य कई लोगों की मदद से जलते ट्रांसफार्मर पर मिट्टी और रेत डालकर लपटें शांत कीं।
नागरिकों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि क्षेत्रीय अवर अभियंता अनुज श्रीवास्तव का सीयूजी नंबर डायल करने पर स्विच ऑफ मिला। फिलहाल, इस फाल्ट से इलाके के सैकड़ घरों में अंधेरा हो गया है। उपखंड अभियंता (शहर) प्रदीप सोनकर के अनुसार आग से ट्रांसफार्मर में ज्यादा खराबी आने पर करीब ढाई लाख रुपये की क्षति होनी तय है।