गर्रा पुल पर लगा जाम, कम पड़ गया पानी
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। मेरठ से शाहजहांपुर आ रहा छोटे सिलेंडरों से भरा ट्रक झूलते बिजली के तारों से टच हो गया। तारों से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक जलने लगा। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। जिससे गर्रा पुल पर जाम लग गया।
गुरुवार को शमा करीब सात बजे मेरठ से चल कर एक ट्रक गर्रा पुल से पहले अजीजगंज के पास पहुंचा। ट्रक में छोटे वाले खाली सिलेंडर भरे हुए थे। यहां झूलते बिजली के तारों से ट्रक टच हो गया। तारों से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। आग जलने से यहां हड़कंप मच गया। चालक बीच रोड पर ही ट्रक छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। आग लपटे देख आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दो गाड़ी पानी खत्म होने के बाद भी आग नहीं बुझी। तीसरी गाड़ी काफी देर बाद यहां पहुंची। देर रात तक ट्रक में लगी आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। ट्रक में लगी आग के कारण गर्रा पुल से बरेली मोड़ की ओर जाने वाले वाहन नहीं जा सके। उन्हें राज घाट चौकी के पास ही रोक दिया गया। जिससे यहां जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा मालखाना मोड़ पर रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने से ट्रांसफार्मर जल गया और इलाके की बिजली गुल हो गई। आग बुझाने के बाद बिजली कर्मियों ने ट्रांसफार्मर संभालने के प्रयास शुरू कर दिए।