डीएम ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। डीएम ने कहा कि अधिकारी/ कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली में बदलकर शासन की मंशा के अनुरूप बिना किसी स्वार्थ के कार्यों को ईमानदारी से करें।
कलक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम रितु माहेश्वरी ने कहा कि तहसील स्तर पर जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में पारदर्शिता लाएं और उनको समयानुसार निर्गत करें ताकि दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को मुख्यालय की दौड़ नहीं लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि गेहूं भंडारण के लिए पांच स्थानों पर नायब तहसीलदारों को नियुक्त किया गया है। जिनकी देखरेख में गेहूं का उतार होगा। इसके अलावा केंद्रों पर लेखपालों की ड्यूटी भी लगाई गई है, जो किसानों केगेहूं क्रय पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने शस्त्र दुकानों और पटाखा दुकानों का भी टीम बनाकर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।
गेहूं खरीद के लिए कंट्रोल रूम खुला
गेहूं खरीद के मद्देनजर मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। डीएम ने बताया कि कलक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 945441598 पर सूचना दी जा सकती है। कंट्रोल रूम में पूर्वान्ह 10 बजे से दो बजे कमलेश कुमार एवं अमन कुमार और दो बजे से छह बजे तक राम नरेश और उम्मेद कुमार मौजूद रहेंगे।