0 प्रशासन ने चालक और सहचालक को किया सस्पेंड
0 दोनों को मेडिकल के लिए मुरादाबाद भेजा
रोजा (शाहजहांपुर)। चालक की लापरवाही से पीआरपीएम स्पेशल मलिहाबाद स्टेशन पर ओवर शूट हो गई। लाल सिग्नल को पार कर ट्रेन ने ठोकर तोड़ दी। गनीमत रही कि लखनऊ मेल से उसकी टक्कर होते-होते बच गई। रेलवे के वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता ने चालक और सहचालक को निलंबित कर दिया है और दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए मुरादाबाद भेजा है।
रोजा मुख्यालय के चालक राकेश शुक्ला प्रथम अपने सहचालक राजेंद्र के साथ मंगलवार की रात लगभग साढ़े दस बजे पीआरपीएम स्पेशल लेकर लखनऊ से रोजा के लिए चले थे। करीब साढ़े ग्यारह बजे रात उनको मलिहाबाद स्टेशन पर गाड़ियों को क्रास करने के लिए रोका गया था। अफसरों के अनुसार 12231 अप लखनऊ मेल को निकालने के लिए स्टार्टर सिग्नल को ग्रीन किया गया तो लूप लाइन में खड़ी पीआरपीएम स्पेशल के चालक राकेश शुक्ला ने इसे अपना संकेत समझकर ट्रेन चला दी और गाड़ी ठोकर तोड़ती हुई लाल सिग्नल को पार कर गई। उस समय अप मेल लाइन से लखनऊ मेल भी निकल रही थी। यदि केबिन मास्टर या एसएम से जरा सी भी चूक हो जाती तो भयंकर हादसा हो सकता था । घटना के बाद पीआरपीएम स्पेशल के चालक-सह चालक का कई घंटे तक पता नहीं चला। दोपहर करीब दो बजे ये दोनों वाराणसी एक्सप्रेस से रोजा मुख्यालय पहुंचे। वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता मो. शाकिब ने दोनों को निलंबन आदेश थमाकर मेडिकल के लिए मुरादाबाद रवाना कर दिया। घटना लूप लाइन पर होने से टेन संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
0000000000
‘मंगलवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पीआरपीएम स्पेशल मलिहाबाद स्टेशन पर ओवरशूट होने के मामले में सीनियर डीएमई मो. शाकिब ने चालक और सहचालक को निलंबित कर दिया है।’ -माया प्रकाश मिश्रा, एसएलआई रोजा