देर रात तक किए गए बुझाने के प्रयास
कांट (शाहजहांपुर)। केआर पेपर मिल की बैगास के ढेर में बुधवार को फिर आग लग गई। फायर कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हवा चलने से आग और भयंकर रूप धारण कर रही है। आग की धधक से मिल के आसपास के बाश़िदों का बुराहाल है।
सोमवार को केआर पेपर मिल की बैगास के ढेर में आग लग गई थी। जैसे-तैसे करके आग को बुझाया गया था। इसके बावजूद लाखों रुपये की बैगास जलकर राख हो गई थी। बुधवार को एक बार फिर बैगास के ढेर में आग लग गई। दोपहर के समय लगी आग से मिल में अफरा-तफरी मच गई। कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई। स्थानीय फायर स्टेशन के अलावा ओसीएफ से एक और कृभको श्याम फर्टिलाइजर से भी दो गाड़ियां मय टीम बुलाई गईं। दोपहर से शुरू हुआ आग बुझाने का कार्य देर रात तक जारी रहा, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। बैगास से धधकी आग की आंच आसपास के गांवों में जा रही थी। ग्रामीण किसी भी अनहोनी की आशंका से दहशत में हैं। मिल केचारों ओर धुंआ ही धुआं छाया हुआ है। वहीं बैगास जलने के बाद राख उड़ कर मिल के पास स्थित गांवों के घरों में गिर रही है। गर्मी के मौसम में ग्रामीण घर केआंगन में सोने की बजाए अंदर ही रहने को मजबूर हैं। आंखों में राख पड़ने से उनको खतरा सता रहा है। जिससे वह बाहर निकलने की बजाए घरों में ही दुबके हुए हैं।
उधर, दमकल कर्मियों ने बताया कि मिल में आग बुझाने की अपनी ओर से मिल प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की है। साथ ही वहां पहुंचने वाली दमकल गाड़ियों को पानी की व्यवस्था में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे।