0 पुलिस ने आटो लिफ्टर को रिमांड पर लिया
बंडा। पुलिस ने बाइक चोरी में वांछित एक आटो लिफ्टर को रिमांड पर लेने के बाद चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं।
एसओ यशपाल सिंह यादव ने बताया कि 25 अगस्त 2011 को तत्कालीन एसओ आरपी सिंह ने एसओजी की मदद से आटोलिफ्टर गैंग के थाना तिलहर के गांव उम्मदपुर के रियासत, मुहल्ला हिंदू पट्टी के राजेश और जलालाबाद के गांव नगरिया भूड़ निवासी बालिस्टर को गिरफ्तार कर 12 बाइक बरामद की थी। पूछताछ में राजेश ने थाना फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला मुगलान के विद्याराम का नाम भी लिया था। वह चोरी की बाइकों का फर्जी रजिस्ट्रेशन करने का काम करता था। विद्याराम का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने उसके कई ठिकानाें पर दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस का दबाव बढ़ने पर उसने अपने ऊपर चल रहे एक मुकदमे में बरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस ने पुवायां कोर्ट के आदेश पर विद्याराम को तीन दिन के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ और उसकी निशानदेही पर गांव भांभी शारदा नहर के पश्चिम झाड़ियों में पड़ी तीन बाइक बरामद कर ली। बाद में उसे जेल भेज दिया गया।