गांधी भवन की दुर्दशा और अधूरे कार्यों की जांच को दिए आदेश
शाहजहंापुर। डीएम रितु माहेश्वरी ने शहीद उद्यान एवं गांधी भवन प्रेक्षाग्रह का औचक निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने गांधी भवन की दुर्दशा और अधूरे पड़े कार्यों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए।
डीएम श्रीमती माहेश्वरी बुधवार दुपहर अचानक शहीद उद्यान पहुंची जहां उन्होंने गंदगी और उगी घास देखकर कड़ी नाराजगी जताई और साफ-सफाई के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान में स्थित फव्वारों को चलवाकर देखा। साथ ही टूटी बैंचों और ट्रैक के किनारे उगी बड़ी-बड़ी घास को देखकर नाराजगी जताई और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर का यह इकलौता पार्क उद्यान है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इसे खूबसूरती प्रदान करें। अगले निरीक्षण से पूर्व उन्होंने निर्देशित कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहीद उद्यान में एक कंपनी केप्रचार-प्रसार वाले बोर्डों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान में बच्चों के लिए एक झूला लगाने और प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। शहीद उद्यान को साफ सुथरा रखने के लिए कूड़ेदान रखने केअलावा यहां कार्यरत कर्मियों को चेताया यदि गंदगी मिली तो उनका सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
इसकेबाद डीएम ने गांधी भवन का निरीक्षण किया जहां उसकी दुर्दशा देखकर कड़ी नाराजगी जताई। कुर्सियां, मंच, पर्दा, साउंड सिस्टम, पार्क, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। भवन के पुनरोद्धार किए जाने के बारे में पूछने पर डीएम को बताया गया कि वर्ष 2008-09 में 29 लाख की लागत से इसकी मरम्मत आदि का कार्य आरईएस के माध्यम से कराया गया था लेकिन आज भी कार्य अधूरा है, जिसे लेकर विभाग के साथ पत्राचार चल रहा है। इस पर डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि इसकी जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने, भवन के चारों ओर सीसी डालने, भवन के चारों ओर सफाई कर पौधों का रोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन की मरम्मत एवं पुताई कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि भवन कर्मियों का वेतन काफी समय से नही बढ़ा है। इस पर डीएम ने तत्काल वेतन बढ़ाने और भवन की सफाई के लिए एक माली एवं सफाई कर्मी की नियुक्ति किए जाने के भी निर्देश दिए।