पुवायां। कर्ज निकालने के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर बैंक प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बंडा के गांव रसूलपुर गढ़िया निवासी राजेंद्र प्रसाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा रामऔतार मूक बधिर है। आरोप है कि पुवायां के मुहल्ला कसभरा निवासी जय भगवान ने पुवायां के एक बैंक प्रबंधक, फील्ड आफीसर और विधिक सलाहकार से मिलकर उसके भतीजे के नाम 1.20 लाख का कर्ज निकला लिया। जब उसे मामले की जानकारी हुई तो उसने बैंक जाकर मामले की शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की। जिस पर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बैंक से निकाल दिया गया। पुलिस को तहरीर देने पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अधिकारियों को भी पत्र भेजा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय की शरण ली।