निगोही। थाना तिलहर अंतर्गत गांव मरक्का के दो घरों से चोरों ने नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। थाने में सूचना दी गई है।
गांव के राजपाल और उनका बेटा राजाराम घर के बाहर सोए हुए थे। इस बीच चोर उनके घर घुस गए। चोरों ने उनके दूसरे बेटे धर्मपाल और पत्नी अनीता के कमरे में घुसकर 45 हजार की नगदी, जेवर और बर्तन चोरी कर लिए। बाद में चोरों ने राजपाल के अन्य पुत्र उदयवीर और पप्पू के कमरों से भी हजारों का माल उड़ा लिया।
बाद में चोर इसी गांव के किराना व्यापारी लाल बहादुर के घर घुसे और उनकी नौ हजार की नगदी तथा मां सोमवती की 10 हजार की नगदी के अलावा जेवरात चोरी कर लिए।