सफत्यारा के ग्रामीण डीएम से मिले
शाहजहांपुर। तहसील सदर के गांव सफत्यारा में चकबंदी में हुई कथित धांधली की जांच की मांग को लेकर ग्रामीण डीएम रितु माहेश्वरी से मिले और उनको ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान शांति वर्मा के नेतृत्व में मिले ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि चकबंदी विभाग की भ्रष्ट नीतियों के चलते गांव में चकबंदी कार्य सही ढंग से नही किया गया है। निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके है लेकिन कोई नतीजा नही निकला। आरोप है कि विभागीय अधिकारी जांच के नाम पर गलत ढंग से कब्जा दिलाकर मामले को दबाना चाहते हैं। यह भी आरोप है कि विभागीय अधिकारियों ने पूर्व प्रधान सहित कई ग्रामीणों के प्रभाव में आकर मनमाने ढंग से उनके चकों का रकबा बढ़ा दिया है। इसका विरोध होने पर अब विभागीय अधिकारी पुलिस बल की मौजूदगी में नाप कराना चाहते हैं। ग्रामीणों ने उप संचालक चकबंदी राममंगल सिंह की स्थलीय निरीक्षण एवं जांच की पत्रावली मंगाकर वास्तविक स्थिति की जानकारी किए जाने की मांग की। डीएम ने ग्रामीणों को इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में संतरादेवी, राममूर्ति वर्मा, राम प्रसाद, प्रेमचंद्र, कदीर, नत्थोदेवी, लालाराम, श्यामा चरन, रामपाल आदि मौजूद रहे।