युवक को कार में डालकर ले गए, पुवायां रोड पर फेंका
शाहजहांपुर। मानो शहर में खासकर सदर बाजार थाना क्षेत्र में अराजकता फैली हुई है। मंगलवार की रात में टाउन हाल से एक युवक को कार में डाल कर पुवायां रोड पर फेंक दिया। जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग और मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की गई। जबकि बुधवार की देर शाम मोहल्ला मुल्लाखेल में मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। दुकानदार ने छिपकर अपनी जान बचाई। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
मोहल्ला झंडा निवासी शान खां का मुल्ला खेल में मेडिकल स्टोर है। शान ने बताया कि पास में ही एक टेलर की दुकान है। इस पर काम करने वाले एक युवक ने झंडा मोहल्ले के रहने वाले अजीम से कुछ रुपये उधार लिए थे। तकादा करने पर युवक अजीम से झगड़े पर उतारू हो गया। अजीम की पैरवी करते हुए शान खां ने युवक से रुपये वापस देने को कहा। इस पर बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे युवक अपने छह सात साथी बुला लाया और मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। दुकानदार ने छिप कर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियों के कुछ बुलेट भी बरामद किए हैं। इस मामले की तहरीर थाना सदर बाजार पुलिस को दे दी गई है। इसके अलावा मोहल्ला बीबीजई हद्दफ निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की रात आठ बजे सदर बाजार थाना क्षेत्र में टाउन हाल के पास खड़े थे। तीन लोग कार में डाल कर उसे पुवायां रोड पर ले गए और सड़क किनारे फेंक दिया। हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से फायर किया और मिट्टी का तेल भी छिड़का। थाना पुलिस ने इस मामले में निगोही के गांव बनासा निवासी अवनीश सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, रजनीश के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।