रोजा। बुधवार सुबह नगर के अहमदपुरा मोहल्ले में चूल्हे की चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया, जिसकी चपेट में आने से पांच घर राख के ढेर में तब्दील हो गए। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया, तब तक इन घरों का सारा सामान खाक हो चुका था।
थाना आरसी मिशन के मोहल्ला अहमदपुरा निवासी श्रीपाल ने पुलिस को बताया कि वह सुबह सात बजे घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। उसकी पत्नी जानवरों को चराने चली गयी। घर पर छोटे बच्चे और बूढ़े पिता ही थे। चूल्हे की बुझी हुई राख से चिंगारी निकली, जिसने घर के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जो पड़ोस के बेनी, मंगली, नेता और चमेली के घरों तक पहुंच गई। पहले तो लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के तेज झोकों से आग बढ़ती ही गयी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मुश्किल से आग को बुझाया। पांचों घरों में कुछ नहीं बचा है सिर्फ पहने हुए कपड़े ही तन पर शेष बचे हैं। बताया जाता है कि पीड़ित पांचों घर के लोग मजदूर तबके के हैं, जिनको फिलहाल प्रशासन स्तर से कोई राहत नहीं मिली है।
सेहरामऊ दक्षिणी। गांव आटा खुर्द में बुधवार दुपहर घूरे से उड़ी चिंगारी से बलराम और सत्यपाल के मकानों में रखा घरेलू सामान जल गया। साथ ही शिवराज का डनलप और जसकरन मौर्य का थ्रेसर भी जल गया। गांववालों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
कलान। मलिखान नगरा में बुधवार को दुपहर मटरूलाल और रामनरेश के घरों में आग लग गई, जिससे घरेलू सामान जलकर राख हो गया।