घंटे भर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने बुझाई आग
रोजा। बुधवार तड़के स्थानीय रेलवे स्टेशन के टी स्टाल पर गैस सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गयी, जिससे टी स्टाल राख में तब्दील हो गया। रेलवे संपत्ति को भी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से स्टेशन परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। करीब एक लाख रुपये से ज्यादा की सम्पत्ति के नुकसान का अनुमान है।
स्थानीय स्टेशन पर बाबूराम को टी स्टाल का ठेका रेल प्रशासन ने दे रखा है। इस पर काम करने वाले राकेश ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि करीब मंगलवार रात दो बजे गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा। उस वक्त अधिकतर वेंडर नींद के खुमार में थे, उनको रिसाव के बारे में पता नहीं लगा, जिससे सिलेंडर में आग लग गई और वह जोर के धमाके के साथ फट गया, जिससे पूरे स्टाल में आग लग गयी और लपटे उठने लगीं, जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर आर एस कश्यप को दी गयी।
आग बुझाने को फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है अलबत्ता टी स्टाल पर रखा करीब एक लाख रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।
000000000
‘सूचना पर हमने पहले फायर ब्रिगेड को फोन करने का प्रयास किया, लेकिन उनका नम्बर नहीं मिल सका। आग की विकरालता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर एसएस शाहजहांपुर से फायर ब्रिगेड को बुलाने के लिए फोन किया। दमकल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया।’
-आर एस कश्यप,स्टेशन मास्टर रोजा
00000000
‘रात करीब दो बजे सिलेन्डर से गैस के रिसाव से आग लग गई। पहले हम लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सिलेन्डर फटने के बाद हम लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर हो गए। सूचना देने पर फायर ब्रिगेड आई थी, जिसने आग को बुझाया है। हमारा करीब एक लाख का नुकसान हुआ है।’
-राकेश कुमार, वेंडर रोजा
00000000000
‘स्थानीय रेलवे स्टेशन के टी स्टाल पर लगी आग नेचुरल है, जिससे रेलवे की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। न ही किसी पूल प्रभारी द्वारा कोई मेमो भेजा गया है, फिर भी हम घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं।’
-मो. अनीस खां, प्रभारी आरपीएफ, रोजा
00000000000
नहीं काम आ सके रेलवे स्टेशन पर लगे अग्निशमन यंत्र
0 नहीं पता है डीएम,एसपी और फायर ब्रिगेड का मोबाइल नंबर
राजेश वाजपेयी
रोजा। स्थानीय स्टेशन के टी स्टाल पर लगी आग ने रेलवे के आग से निपटने की व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है। यहां के अग्निशमन यंत्र समय पर काम नहीं आते हैं और स्थानीय रेल प्रशासन के पास जिले के डीएम,एसपी और फायर अधिकारी का नंबर तक नहीं है, जो आग से निपटने के उनके पुख्ता इंतजामों पर सवालिया निशान खड़ाकर रहा है।
बता दें कि बुधवार तड़के जब स्थानीय स्टेशन पर बने टी स्टाल के गैस सिलेन्डर के रिसाव के बाद उसके फटने से आग लग गई तो लोको लाबी, जीआरपी, एसएस कार्यालय में लगे अग्निशमन यन्त्र काम नहीं आ सके। आन ड्यूटी कार्यरत एसएम कार्यालय में रखा आपात काल के समय अधिकरियों की सूची में डीएम और एसपी के मोबाइल नंबर गलत दर्ज थे और जिले के फायर अधिकारी और स्थानीय एसओ का मोबाइल नंबर तक गायब था।
एसएम आन ड्यिूटी आरएस कश्यप ने बताया कि हम 101 नंबर को डायल करते रहे, लेकिन वह नहीं लग सका। उनके पास फायर अधिकारी का नंबर नहीं था, इसलिए शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से बात कर फायर अधिकरी को सूचित किया।