एक बदमाश के घर की यहां हो चुकी है कुर्की
पुवायां। नगर की स्टेट बैंक में हुई डकैती की घटना में शामिल और पुलिस की पकड़ से बाहर दो बदमाशों के घर की कुर्की के लिए पुलिस टीम पंजाब रवाना हो गई है। एक बदमाश के घर की कुर्की पहले की जा चुकी है।
गौरतलब है कि 18 मई 2011 को एके 47 से लैस बदमाशों ने नगर की स्टेट बैंक से लगभग 44 लाख रुपये की रकम लूट ली थी। बदमाशों से मुठभेड़ में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था। कई दिन चली छानबीन के बाद पुलिस ने लूट के मामले में पंजाब के बदमाशों के अलावा स्थानीय बदमाशों की संलिप्तता का खुलासा करते हुए घटना का पर्दाफाश कर दिया था। बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही नगदी और कार भी बरामद की गई थी। मामले में शामिल सभी डकैतों को जेल भेज दिया गया, लेकिन बदमाशों के साथी थाना रोजा के गांव दमदौर का बलजीत सिंह उर्फ बिल्ला उर्फ विक्का, पंजाब के जनपद तरनतारन के थाना बैरोवाल के गांव मियांभिंड का सर्वजीत सिंह उर्फ सब्बा उर्फ सोनू और पंजाब के जनपद अमृतसर के थाना राजा सांसी के गांव कोटला ड्रम निवासी निशान सिंह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके थे। तमाम बार दबिश और सुरागरसी के बाद भी वे पुलिस पकड़ से बाहर रहे।
बदमाशों के फरार होने के चलते एसीजेएम प्रथम न्यायालय ने कुर्की के आदेश किए थे। बलजीत के घर की कुर्की के बाद बुधवार को एसआई एसपी सिंह के नेतृत्व में टीम पंजाब में कुर्की के लिए रवाना हो गई।