पुवायां। गांव टकेली निवासी तेजराम ने दर्ज कराई एनसीआर में बताया कि उसका भाई रामपाल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार को वह रास्ते से निकल रहा था तो भाई ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर भाई और भाभी जमुनादेवी ने पीटकर घायल कर दिया।