शाहजहांपुर (रिपोर्टर)। अलग-अलग स्थानों पर घरेलू कलह को लेकर तीन लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना तिलहर के गांव ढका निवासी वीरू (26) ने मंगलवार की रात परिजनों ने अनबन होने पर जहर खा लिया। इसके अलावा शहर के मोहल्ला भारद्वाजी निवासी आनंद (27) ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उधर, मोहल्ला चमकनी करबला निवासी रश्मि (18) ने भी परिजनों की फटकार से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहजहांपुर (रिपोर्टर)। अलग-अलग स्थानों पर घरेलू कलह को लेकर तीन लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना तिलहर के गांव ढका निवासी वीरू (26) ने मंगलवार की रात परिजनों ने अनबन होने पर जहर खा लिया। इसके अलावा शहर के मोहल्ला भारद्वाजी निवासी आनंद (27) ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उधर, मोहल्ला चमकनी करबला निवासी रश्मि (18) ने भी परिजनों की फटकार से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।