दिन में डीएम के निरीक्षण के बाद रात में पहुंची दवाइयों की खेप
0 जिला अस्पताल में आई डिस्पोजल सीरेंज से लेकर कॉटन तक के बंडल तक
शाहजहांपुर। अब जिला अस्पताल के डॉक्टरों के हाथ आपरेशन थियेटर में उपचार करते समय दवाइयों की कमी के रोड़े के चलते रुकते नजर नहीं आएंगे। आपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाली करीब दो लाख रुपये की दवाइयों की खेप जिला अस्पताल पहुंच गई है। इसको लेकर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है। यहां बता दें कि मंगलवार को दिन में दिन डीएम ने निरीक्षण कर दवाएं मंगवाने की बात की थी और रात में ही दवाइयों की खेप यहां पहुंच गई।
जिला अस्पताल में दवाइयों की किल्लत के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना डॉक्टरों को करना पड़ता है। यहां आने वाले मरीज के तीमारदार दवाई में थोड़ी देरी होने पर संयम खो देते हैं। ऐसा पिछले दिनों हुआ था। घायल युवक अंकित को यहां लाया गया था। ईएमओ डॉ. हिमांशु शेखर ने उसका आनन-फानन उपचार किया था। उपचार के दौरान इस्तेमाल होने वाला कैनुला नहीं था, इसी को लेकर तीमारदारों ने ईएमओ पर हमला बोल दिया था, जबकि इसमें डॉक्टर की कोई गलती नहीं थी। ऐसी दिक्कत को देखते हुए सीएमएस ने सर्जरी के कार्य में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की डिमांड पिछले दिनों शासन को भेजी थी। मंगलवार की रात एक ट्रक दवाइयों की खेप यहां आ गई। दवाइयां आ जाने से जहां डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है, वहीं उन मरीजों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिनके उपचार के समय तीमारदारों को मेडिकल स्टोर जाना पड़ता था।
000000000
यह दवाइयां आई हैं अस्पताल में
-पोलिस कैथेडर, यूरो बैग, क्लोरीन वाटर, एक्सरे फिक्सर, ईसीजी जैली, कैनुला (तीन तरह के), ड्रिप सेट, डिस्पोजल सीरेंज, ड्रेसिंग मैटेरियल/कॉटन आदि, ल्यूको प्लाटर, टेप
00000000000
डीएम ने भी कहा था कमी होते ही दवाइयां मंगवाओ
मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने जिला अस्पताल के स्टोर का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा था कि जो भी दवाइयां कम हों, उन्हें तत्काल मंगवाया जाए। दिन में डीएम ने निरीक्षण किया और रात में दवाइयां आ गईं।
00000000000
सर्जरी के कार्य में इस्तेमाल होने वाली दो लाख रुपये की दवाइयां उपलब्ध हो गई हैं। दवाइयां प्राप्त होने के बारे में डीएम को अवगत कराया जा रहा है। अन्य दवाइयां मंगवाने के लिए भी डिमांड भेजी जा रही है।
-डॉ.डीके सोनकर, मुख्य चिकित्साधीक्षक