0 अफसर ईमानदारी से करें अपने दायित्वों का निर्वाह
0 बिजली सप्लाई पटरी पर लाएं अन्यथा होगी कार्रवाई
0 डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी के साथ इस तरह करें कि आमजनों को अपने कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्होंने गेहूं खरीद और उतार में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 77 अधिकारियों की टीमें गठित कर केंद्रों पर और उतार पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी। बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने की अधिशासी अभियंता को सख्त हिदायत दी अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।
विकास भवन सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि आम आदमी का कार्य भी खास की तरह होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक शिकायत पंजिका रखने के निर्देश दिए, जिस पर ग्राम स्तरीय शिकायतों को दर्ज हों और वहीं पर उसका निराकरण किया जाए ताकि अनावश्यक रूप से ग्रामीणों को मुख्यालय नहीं आना पड़े। उन्होंने साफतौर पर कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को निष्पक्षता एवं गुणवत्ता केसाथ समयानुसार हर हाल में किया जाना चाहिए। लाभपरक योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसलिए अधिकारी पहले ही ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना शुरू कर दें अन्यथा इसके लिए अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीएम ने बिजली सप्लाई की लचर स्थिति पर खासी नाराजगी जाहिर की और अधिशासी अभियंता को इसे पटरी पर लाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने जनहित गारंटी कानून केअन्तर्गत आने वाले विभागीय कार्यों को पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा में किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायतकर्ता का पता और फोन नम्बर अवश्य प्राप्त करने को कहा है ताकि उसे शिकायत के निराकरण की जानकारी दी जा सके।
डीएम श्रीमती माहेश्वरी ने गेहूं खरीद और उतार के सम्बंध में मिल रही शिकायतों के क्रम में 77 जिला स्तरीय अधिकारियों को ड्यूटी चार्ट दिया है। कहा: अधिकारी आवंटित क्रय केंद्र पर सप्ताह में दो बार अवश्य निरीक्षण करें और दिए गए प्रोफार्मा अपनी रिपोर्ट के साथ डिप्टी आरएमओ को उपलब्ध कराएं ताकि अनियमितता पाए जाने पर संबंधित केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। उन्होंने डाला वसूली को गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने के लिए टीमों का गठन किया है। यह टीमें उतार आदि पर नजर रखेंगी। उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना को अमली जामा पहनाने के लिए सम्बधितों को सूची बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ विवेक वार्ष्णेय, एडीएम वित्त कृष्ण कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।