0 एक घंटे बैठे रहने के बाद भी नहीं पहुंचे प्रभारी
0 अधिकारियों को दी गई मामले की जानकारी
0 किसानों ने की थी खरीद में घपले की शिकायत
खुटार। गेहूं खरीद में घपले की शिकायत पर विधायक शकुंतला देवी ने गांव पुनौती की समिति पर लगे सेंटर पर जाकर किसानों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई बार फोन करने के बाद भी सचिव मौके पर नहीं पहुंचे।
गांव पुनौती समिति से जुडे़ तमाम किसानों ने 21 मई को विधायक शकुंतला देवी से आवास पर भेंट कर बताया था कि समिति पर उनका गेहूं नहीं तोला जा रहा है। दलालों के माध्यम से खरीद की जा रही है। सचिव राजनैतिक लोगों से घिरा रहते हैं और किसानो से अभद्रता करते हैं। काफी कहने पर गेहूं 11 सौ रुपये प्रति क्विंटल खरीदने की बात कही जाती है। क्षेत्र के तमाम किसानों को गेहूं अभी तक घरों पर लगा हुआ है जिस कारण साठा और गन्ने की फसल की सिंचाई और खाद खरीदने में दिक्कते उठानी पड़ रही है।
शिकायत पर विधायक ने प्रतिनिधि मुनीश तिवारी, वंदना गुप्ता आदि के साथ समिति पर जाकर किसानों से बात की तो तमाम लोगों ने सचिव पर लगे आरोपाें को सही बताते हुए कड़ी कार्रवाई कराने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि ने सचिव के बारे में जानकारी की तो समिति पर मौजूद सहायक श्रीपाल ने उनके बंडा में होने के बारे में जानकारी दी। श्रीपाल के कई बार फोन करने के बाद भी सचिव मौके पर नहीं पहुंचे। विधायक ने कहा कि सचिव के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
00000000
‘समिति पर एक पखवाड़े से वारदाना नहीं है। 14 ट्रक गेहूं उतार के लिए 12-13 दिन से खड़े हुए हैं। उन्हें अभी तक टोकन तक नहीं मिल सका है। जो भी किसान गेहूं बिक्री करने आते हैं, उन्हें बता दिया जाता है कि वारदाना आने पर तोल की जाएगी। कम रेट में गेहूं खरीदने का आरोप निराधार है। विधायक के समिति पर पहुंचने के समय दो ट्रक कांटे पर खड़े थे, जिस कारण वह समय से नहीं पहुंच सके। समिति पर पहुंचने तक विधायक जा चुकी थीं।’
-विपिन तिवारी, सचिव सहकारी समिति पुनौती