जलालाबाद। अदालत के आदेश पर एक महिला को दीवार ढहा कर मार डालने का मुकदमा थाने पर दर्ज कराया गया है।
गांव सनखड़ा निवासी दिनेशपाल ने पुलिस को बताया कि पांच जनवरी को उसकी पत्नी गीता को पड़ोस के महिपाल और उनकी पत्नी छप्पर डालने की बात कहकर घर से बुला ले गए थे। आरोप है कि वहां इन लोगों ने दीवार गिरा दी, जिससे उसकी पत्नी दबकर घायल हो र्गईं और नौ जनवरी को उनकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। उस समय कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी गई, लेकिन दर्ज नहीं हुआ। अत: अदालत की शरण में जाना पड़ा।