डीएम को भेजा ज्ञापन
तिलहर। गांव बराह मोहब्बतपुर के लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने गलत चकबन्दी को निरस्त कर फिर से जमीन की नाप कराने के आश्वासन को एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर संघर्ष का बिगुल बजा दिया है।
जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में किसानो का कहना है कि गांव बराह मोहब्बतपुर में चकबन्दी के नाम पर अधिकारियाें ने गरीब काश्तकारों की लगभग 600 बीघा जमीन पर दबंगो का कब्जा करा दिया था और गरीब काश्तकारों को भूमिहीन बना दिया। इसके खिलाफ किसानों ने पिछले माह तहसील परिसर ने 13 दिन क्रमिक अनशन चलाकर बाद में उसे आमरण अनशन में बदल दिया था, जिसे प्रशासनिक अधिकारियाें ने आनन फानन में एक माह में निस्तारण का आश्वासन देकर तुड़वा दिया था।
इधर, एक माह बीत जाने के बाद भी समस्या ज्यों की त्याें है। किसानों ने शीघ्र निस्तारण न होने पर 25 मई से पुन: आन्दोलन की धमकी दी है।
किसानो का आरोप है कि एसडीएम को ज्ञापन देने पर उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। ज्ञापन देने वालों में साहब सिंह यादव, राजाराम, बुलाकी, श्रीपाल, मेवाराम, लालराम, रामगोपाल, जुगेन्द्र, पातीराम, नोखे, हीरा सिंंह, सावित्री आदि शामिल रहीं।
00000000
‘ग्रामीण ज्ञापन देने आए थे। हमने उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है, जिससे वह संतुष्ट होकर चले गए।’
-लालबहादुर, एसडीएम तिलहर