चांदपुर-खुटार। चूल्हे की चिंगारी से तीन घरों में सात हजार की नगदी सहित हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
गांव हरनहाई में रशीद अहमद के घर चूल्हे पर खाना बन रहा था। इस दौरान चूल्हे से चिंगारी छप्पर पर जा गिरी और आग लग गई। जब तक गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक रशीद के घर के अलावा जकीर अहमद और फरीद अहमद का घर भी जमकर राख हो गया था। आग से रशीद के घर पांच हजार की नगदी, जकीर के घर दो हजार की नगदी सहित घरेलू सामान जल गया। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
चांदपुर-खुटार। चूल्हे की चिंगारी से तीन घरों में सात हजार की नगदी सहित हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
गांव हरनहाई में रशीद अहमद के घर चूल्हे पर खाना बन रहा था। इस दौरान चूल्हे से चिंगारी छप्पर पर जा गिरी और आग लग गई। जब तक गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक रशीद के घर के अलावा जकीर अहमद और फरीद अहमद का घर भी जमकर राख हो गया था। आग से रशीद के घर पांच हजार की नगदी, जकीर के घर दो हजार की नगदी सहित घरेलू सामान जल गया। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।