पुवायां। भट्टे के सामने खेल रहे बालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टैंकर खाईं में जाकर पलट गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बालक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया।
खीरी जनपद के कस्बा बेलरायां निवासी छोटेलाल नगर में बीडीआर के भट्टे पर तांगा चलाता है। आज उसका तीन वर्षीय पुत्र डालचंद रोड के किनारे खेल रहा था इसी बीच सामने से टैंकर आ गया। चालक ने बालक को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन टैंकर अनियंत्रित होकर बालक को टक्कर मारने के बाद खाईं में जाकर पलट गया। इस दौरान टैंकर के चालक और हेल्पर भागने में सफल रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है।