पुवायां। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों के रुके वेतन का चेक प्राप्त हो गया है। जल्द ही कर्मचारियों के खाते में राशि पहुंच जाएगी।
मातृ एवं शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष रजविंदर कौर ने बताया कि माह जनवरी और फरवरी के वेतन का चेक संबंधित सीएचसी और पीएचसी के बाबुओं को रिसीव करा दिया गया है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी और उनके परिजन काफी परेशान थे। बकाया एरियर के संबंध में वार्ता चल रही है। इसका भी जल्द ही भुगतान करा दिया जाएगा।