मिर्जापुर। इतवार को पिता लेखराज के साथ खेत में मूंगफली की फसल की रखवाली करने गया पुत्र लापता हो गया। तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता न लगने पर मंगलवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
खेत की रखवाली करते हुए जब शाम हो गई थी, तब पिता ने बेटे से कहा कि अब घर चलते हैं। उसने यह कहकर जाने से मना कर दिया कि आप चलो हम थोड़ी देर और रखवाली कर घर आते हैं। सुबह तक घर न आने पर उसकी तलाश शुरू हुई, पर उसका कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। सुनील की पत्नी रामरानी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि गत 20 फरवरी को सुनील का चचेरा भाई रमेश मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पत्नी का प्रसव कराने आया था, और वहीं से लापता हो गया था, जिसकी लाश 15 मार्च को एक खेत से बरामद हुई थी।