बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
जलालाबाद। मंगलवार दोपहर शाहजहांपुर रोड पर बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने सरेराह हींग व्यापारी से 25 हजार की नगदी और अंगूठी लूट ली। इस वारदात से राहगीरों में सनसनी फैल गई। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
गोंडा केथाना कटरा बाजार के गांव कलवारी निवासी विंध्याचल पंडित हींग के कारोबारी हैं। पंडित के अनुसार वह हर साल अगहन के महीने में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों को हींग बांट जाते हैं तथा बैशाख के महीने में दिए गए माल की वसूली कर ले जाते हैं। उनका यह व्यापारिक क्रम बीते 25-30 सालों से चला आ रहा है। बीते एक महीने से वह इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वसूली कर रहे थे। मंगलवार को वह गांव जरावन से साइकिल से विश्रामनगर आ रहे थे। जब उनकी साइकिल गांव ककराहा केसामने थी। इसी दौरान पीछे से बिना नंबर की लाल रंग की एक बाइक आकर रुकी। बाइक पर तीन नवयुवक सवार थे। बाइक रोकते ही एक नवयुवक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया और पंडित की कनपटी पर लगा दिया। सहमे पंडित से दूसरे युवक ने झपट्टा मारकर थैला छीन लिया। थैले में वसूली के 25 हजार रुपये रखे थे। इसके बाद बदमाशों ने उनके हाथ में पहनी सोने की अंगूठी भी निकाल ली और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पंडित ने शोर मचाया तो तमाम राहगीर मौके पर जमा हो गए, परंतु तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। घटना की तहरीर भुक्तभोगी ने कोतवाली में दे दी है, परंतु खबर भेजने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।