डीएम ने वार्डों में जाकर मरीजों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली
0 औषधि कक्ष में दवाओं का किया सत्यापन
शाहजहांपुर। डीएम रितु माहेश्वरी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में जाकर रोगियों से दवाओं आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी की और औषधि कक्ष में दवाओं का सत्यापन कराया। उन्होंने रोगियों को अस्पताल से ही दवाएंऔर शासन से प्रदत्त सुविधाएं कराने के निर्देश दिए।
डीएम श्रीमती माहेश्वरी मंगलवार दुपहर अचानक जिला अस्पताल पहुंची, जहां सीधे वार्डों में पहुंचकर वहां भर्ती रोगियों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि दवाएं अस्पताल से मिलती हैं या बाहर से मंगाई जाती हैं। इस पर मरीजों और उनके तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल से दवाएं मिलती है। उन्होंने महिला, जनरल वार्डो का निरीक्षण किया। इसके बाद डीएम ने औषधि कक्ष का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्टाक पंजिका का अवलोकन कर उसमें दर्ज कई औषधियों का सत्यापन भी कराया, जहां स्टाक सही मिला। उन्होंने कालातीत दवाओं के स्टाक पंजिका का भी निरीक्षण कर उक्त औषधियों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए कि औषधियों की कमी नही होने पाए और मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं मुहैया कराई जाएं।
डीएम ने महिला अस्पताल पहुंचकर प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया जहां गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं की मुख्य चिकित्साधिक्षका से जानकारी हासिल की। प्रसव उपरांत महिलाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि, टीकाकरण आदि की भी जानकारी की और सीएमएस को प्रसव उपरांत महिलाओं को समयानुसार प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि आशाओं का मनोबल अपने दायित्व निर्वहन के प्रति बना रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पैथालॉजी, ब्लड बैंक, एचआईबी लैब, डोनर रिकवर कक्ष, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे रूम, आपरेशन थियेटर, ओपीडी, ईएमओ, मेल वार्ड और औषधि वितरण काउंटर पर रोगियों को उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की मरीजों और उनके तामीरदारों सेे जानकारी हासिल ली। इस दौरान एडीएम वित्त कृ ष्ण कुमार, सीएमएस डॉ. डीके सोनकर आदि मौजूद रहे।