देर रात तक जूझते रहे फायर कर्मी
- फैक्ट्री के आसपास धुआं छाने से दहशत में रहे गांववाले
अमर उजाला नेटवर्क
कांट (शाहजहांपुर)। सोमवार को केआर पेपर मिल के बैगास के ढेर में आग लग गई। धीरे-धीरे सुलगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की धधक से आसपास स्थित गांव के बाशिंदे खासे बेहाल हो गए। आबादी वाले इलाके में धुआं छा गया। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा। आग में लाखों रुपये की बैगास राख हो गई।
जलालाबाद रोड पर केआर पेपर मिल है। इसमें काफी ऊंचे बैगास के ढेर लगे हैं। सोमवार को रहस्यमय परिस्थितियों में बैगास के ढेर में आग लग गई। धीरे-धीरे आग सुलगने लगी। जैसे-जैसे हवा तेज हुई, वैसे-वैसे सुलगती आग ने भयंकर रूप धारण करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में बैगास के ढेर से लपटें निकलने लगीं। यह देख फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। एफएसओ तेजवीर सिंह पूरे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय अग्निशमन के अलावा तिलहर, रिलायंस, कृभको श्याम फर्टिलाइजर आदि स्थानों से फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। काफी संख्या में जुटे फायर कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया, जो देर रात तक चलता रहा।
एफएसओ तेजवीर सिंह ने देर रात बताया कि फायर कर्मियों ने पूरे दिन भूखे प्यासे जुट कर आग पर काबू पा लिया गया है। आग से लाखों रुपये की बैगास राख हो गई है, क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
आसपास के गांवों में छा गया धुआं ही धुआं
केआर पेपर मिल में बैगास के ढेर में आग लगने के बाद फैक्ट्री के पास स्थित गांव जमौर, इगनौरा आदि गांवों में धुआं ही धुआं छा गया। यहां के लोग घबरा गए। पहले से ही गर्मी की मार झेल रहे लोगों का बैगास में लगी आग की धधक से काफी बुराहाल रहा।
शुक्र हुआ तेज नहीं चली
हवा, लोग रहे दहशत में
सोमवार को अगर तेज हवा चलती तो शायद गंभीर परिणाम हो सकते थे। क्योंकि केआर पेपर मिल के पास ही गांव जमौर है। इस पेपर मिल की बैगास के ढेर में आग जल रही थी, अगर तेज हवा या आंधी चल जाती तो शायद आग की चिंगारी इस गांव तक जा सकती थीं और गांव के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता था। इसको लेकर गांव वाले खासे दहशत में रहे।
मजदूर हुआ घायल
केआर पेपर मिल में काम करने वाले आशीष (22) पुत्र राम अच्छे अवस्थी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने बताया कि आशीष दुर्घटना में घायल हुआ है।