मेधावियों ने रिजल्ट के साथ पुरस्कार भी झटके
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। तमाम शिक्षण संस्थाओं में सोमवार को भी वार्षिक परीक्षाफल बांटा गया। इस मौके पर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी दिए गए।
राय विशुन दयाल इंटर कॉलेज में नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने प्रधानाचार्य गौरव श्रीवास्तव के सहयोग से परीक्षाफल वितरित किया। विकास तिवारी, आंचल गुप्ता, तपस्या वर्मा, प्रियांश दुबे, दीपक गुप्ता, भूमि वर्मा, पारस भटनागर, वैभवी श्रीवास्तव, ज्योति कुमारी आदि को कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। संचालन मधुरतन श्रीवास्तव ने किया।
आमना मेमोरियल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में डायरेक्टर सबाहत उल्ला खां और प्रधानाचार्य निकहत नसीम शान ने परीक्षाफल वितरित किया। विभिन्न कक्षाओं में अरसलान, सादिया, नवाज, आजम, काशान, शशांक, सानिया, वाहिद, अमरीन, साहिबा, अनम, अमरीन, नितिन, हुसना आदि ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्री प्राइमरी वर्ग में सादिया नवाज, प्राइमरी में सानिया और जूनियर वर्ग में हुसना खान ने सर्वाधिक अंक लेकर टॉप किया।
भारतीय बाल विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल में प्रबंधक अनीता श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य सविता शुक्ला ने बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया। गोविंद गुप्ता, ताज बी और नीलम गुप्ता ने कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया। रजनी गुप्ता के संचालन के हुए कार्यक्रम में माहेइरम, सायमा उवैस, साधना गुप्ता, सविया आदि का योगदान रहा।
डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्य शशि खरे ने परीक्षाफल वितरित किया। विभिन्न कक्षाओं में राज, युवराज, सानिया, अभिषेक, संदीप, प्रत्यव, श्रेया, आयुषी, अभिनव, साक्षी, आदित्य, प्रियांशु, प्रांजल, भव्या, तनिष्का, अक्षय, अभय, कुशाग्र, इबरार, विकास, अमिष्ज्ञा, ज्योति, प्रज्ञा, मुद्रिका, कनक, वैष्णवी, अब्दुल मन्नन, शालिनी, आयुषी, उन्नति, आरती, गरिमा, प्रिया, आस्था, ऋतु, रेनू, साक्षी, कोमल, सलोनी, प्रभा, मानसी प्रथम स्थान पर रहीं। कक्षा छह से 11 तक आरती यादव ने 96.18 प्रतिशत तथा नर्सरी से कक्षा पांच तक सानिया जावेद ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में टॉप किया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोला रायपुर, सिंधौली में स्कूल के संरक्षक संतोष कुमार दीक्षित, प्रबंधक डॉ. रुचि द्विवेदी और प्रधानाचार्य विवेक मिश्र ने परीक्षाफल बांटा। आयुष दीक्षित ने प्रथम, जयेंद्र दीक्षित ने द्वितीय और गोविंद ने तृतीय स्थान पाया। इस मौके पर ओम प्रकाश दीक्षित, पंकज द्विवेदी, अभिषेक, राधा, अर्चना, धर्मवीर, शिखा, सोनम आदि मौजूद रहे।
स्वर्गीय चौधरी निरंकार नाथ जूनियर हाई स्कूल में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष तनवीर खां, प्रबंधक राजीव खन्ना, अध्यक्ष तुषार खन्ना, प्रधानाचार्य राज कुमार वर्मा ने परीक्षाफल वितरित किया। इस अवसर पर साक्षी, पूर्णिमा शर्मा, यश कटियार आदि मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
जलालाबाद। श्री माधव विद्या पीठ में बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया गया। विद्यालय के प्राथमिक वर्ग में श्रद्धा वर्मा ने सर्वाधिक 81 प्रतिशत तथा जूनियर वर्ग में स्नेहा मैथिल ने 83.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इसके अलावा एनसी में आरजू, केजी में अनुराग भारद्वाज, कक्षा एक में चांदनी शर्मा, दो में मृदुल कृष्ण मैथिल, तीन में देवराज शर्मा, चार में श्रद्धा वर्मा, पांच में प्रभात दीक्षित, छह में नेहा सिंह, सात में स्नेहा मैथिल तथा आठ में अनुज मिश्रा ने सर्वाधिक अंक हासिल किए। विद्यालय प्रबंधक प्रेमपाल मैथिल ने सभी बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने को कहा। इस मौके पर सुभाष चंद्र झा, अशोक कुमार शर्मा, राजपाल वर्मा, मनोज कुमार, सतीश, राजेश दीक्षित आदि मौजूद रहे। उधर, सरस्वती शिशु मंदिर में भी परीक्षाफल का वितरण किया गया। प्राथमिक विभाग में अंशिका शर्मा ने 89.2 प्रतिशत तथा पूर्व प्राथमिक विभाग में कक्षा एक की प्रियांशी पांडे ने 94.3 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया।