एक घर में चोर से भिड़ गया युवक
- घरों में जाग होने पर सामान लेकर भागे
अमर उजाला नेटवर्क
निगोही। रविवार की रात क्षेत्र के एक गांव के दो घरों से लोग सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गए। एक घर में आहट सुनकर युवक चोर से भिड़ गया। काफी देर तक गुत्थमगुत्था हुई। जिससे परिजन जाग गए और ललकारने पर चोर भाग गए।
थाना क्षेत्र के गांव उदरिया निवासी रमेश रविवार की रात मय परिवार आंगन में सो रहे थे। बिजली आने पर वह कमरे के अंदर सोने चले गए। इसी दौरान कमरे की कुंडी खुली रह गई। रात में किसी समय चोर घर में घुस आए और यहां रखा संदूक चोरी कर ले गए। संदूक में 25 हजार रुपये के अलावा 32 ग्राम की दो मोहरें, मंगलसूत्र, झुमकी, बुंदे, दो जोड़ी कंगन, हार, अंगूठी, करघनी, गुलशन पट्टी, चांदी की पायल आदि सामान था, जो चोर चोरी कर ले गए। खाली संदूक चोर गांव के बाहर फेंक गए, जो सुबह पुलिस ने बरामद किया। इसके अलावा चोरों ने गांव उदारा निवासी रेल कर्मी करन के घर को बनाया। करन ड्यूटी के सिलसिले में रामपुर गए हुए थे। अन्य परिजन घर में सो रहे थे। इसी दौरान दो चोर घर में घुस आए। एक चोर आंगन में खड़ा हो गया, जब दूसरा चोर कमरे के अंदर घुस गया। आहट सुनकर करन के पुत्र गोहर पाल ने आंगन में खड़े चोर को ललकारा तो तमंचा लेकर वह युवक पर सीधा हो गया। तभी दोनों में गुत्थमगुत्था होने लगी। इस पर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए और चोर को ललकारा, तभी कमरे के अंदर घुसा चोर अपने साथी को छुड़ाकर भाग गए। आसपास के लोगों ने जागने पर काफी दूर तक चोरों का पीछा किया, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़ पाए। करन के घर से चोर मंगलसूत्र, अंगूठी, नाक का फूल, पायल और कपड़े आदि चोरी कर ले गए। दोनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।