- अधिकतम पारा 40.6 और न्यूनतम 25.8 डिग्री पर
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। गर्म हवा चलने से दिन भर लोग गर्मी से बेहाल रहे। आज अधिकतम 42.5 और न्यूनतम पारा 23.5 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि कल 20 मई को अधिकतम पारा 40.2 और न्यूनतम 24.8 डिग्री पर था। गर्म हवाओं के चलते दुपहर में सड़कों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ और बाजारों में सन्नाटा सा छाया रहा।
गन्ना शोध परिषद के सहायक वैज्ञानिक एसपी सिंह ने बताया कि मौसम में गर्मीबढ़ने के आसार है और यह स्थिति बारिश होने तक बरकरार रह सकती है।