शाहजहांपुर। विद्युत मजदूर संविदा संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने बकाया मानदेय के भुगतान और संविदा अवधि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को अपरान्ह तीन बजे से शाखा अध्यक्ष अशोक पाल के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया।
इस अवसर पर हुई सभा में संविदा कर्मचारियोें ने इस बात पर काफी खिन्नता व्यक्त की कि वृत्त कार्यालय से संबद्घ पीलीभीत समेत यहां केतीनों वितरण खंडों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को गत तीन माह से लेकर एक वर्ष से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं मिला जबकि संविदा की अवधि पांच मई को समाप्त हो चुकी है। अब नए संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति को बाहरी ठेकेदारों से निविदा आमंत्रित की जा रही हैं जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
धरना में विवेक सक्सेना, अरविंद शर्मा, मुनीश पाल, विजय कुमार, राजेश शर्मा, अरविंद दीक्षित, सुनील कुमार, मो. रजी, मनोज श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, नन्हें लाल आदि शामिल रहे।