बिजली कटौती, गेहूं समस्या पर भाकियू कार्यकर्ता भड़के
- प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। अघोषित बिजली कटौती और गेहूं खरीद की समस्या के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बाद में गेहूं भरी ट्रॉलियां आड़ी-तिरछी खड़ी करके सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों ने डीएम को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती से किसानों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने, फुंके ट्रांसफार्मर बदले जाने, पुवायां में चौपट बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधी मांगें शामिल हैं।
इससे पूर्व डाक बंगला परिसर में हुई किसान पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि जब किसान फसल लगाता है तो उसे खाद, बीज मिलना बंद हो जाता है। किसान जब फसल तैयार करता है तो उसे उसकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता। सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद में किसानों का कम कीमतों में गेहूं खरीदकर उनका जमकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी यदि गेहूं खरीद की व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो यूनियन बड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। महासचिव ब्रजकिशोर त्रिपाठी ने कहा कि किसानों की खाद, बिजली और पानी की समस्याएं अहम है लेकिन शासन-प्रशासन इन्ही समस्याओं का समाधान नही कर पाता है। कहा: प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। पंचायत की अध्यक्षता वीर सिंह ने की। इस मौके पर रंजीत सिंह, बानो बेगम, किशोर सिंह, लीलाधर मौर्य, त्रिलोक सिंह, बाबूराम गंगवार, जसपाल सिंह आदि ने संबोधित किया। इससे पूर्व यूनियन कार्यकर्ताओं ने कचहरी रोड पर गेहूं से भरी ट्रॉलियां आड़ी तिरछी खड़ी करके सड़क पर जाम लगाया और विरोध प्रदर्शित किया। कुछ देर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।