हॉस्टल में मारपीट का मामला
- दोनों पर छात्रा प्रगति सिंह को डंडों और सिलबट्टे से पीटने का आरोप
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। शनिवार को छात्रावास में एसएस लॉ कालेज की छात्राओं में हुई मारपीट में एक छात्रा के सिर पर गंभीर चोट आई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए थे। समझौते के प्रयास फेल होने के बाद पुलिस ने दो छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शनिवार को एसएस कॉलेज के पास स्थित बालिका छात्रावास में एसएस लॉ कॉलेज की छात्राओं में मारपीट हो गई थी। मारपीट में कांट क्षेत्र के गांव कुरैया कलां निवासी प्रगति सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके सिर में गहरी चोट आई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रगति की बहन व छात्रावास में रहने वाली संध्या सिंह ने बताया था कि दो जून से उसकी परीक्षाएं होने वाली हैं, इसलिए उसने अपनी बहन को यहां बुला लिया था। संध्या का आरोप है कि छात्रावास में रहने वाली छात्रा कविता मिश्रा, शालिनी मिश्रा से मिलने के लिए रोजा में तैनात एक सिपाही की बेटी प्रगति मिश्रा अपनी सहेली कोमल मिश्रा के साथ छात्रावास में आई थी।
आरोप है कि छात्रावास में आने की बात पूछने पर दोनों छात्राओं ने उसकी बहन प्रगति सिंह पर हमला बोल दिया था। डंडों और सिलबट्टे से प्रगति की पिटाई की गई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। देर रात तक दोनों पक्षों के लोगों में कोतवाली में समझौते के प्रयास चलते रहे, लेकिन कोई बात नहीं बन पाई।
कोतवाल नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संध्या सिंह की तहरीर पर आरोपी छात्रा प्रगति मिश्रा, कोमल मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यहां बता दें कि दूसरे पक्ष की कोमल मिश्रा ने अंकतालिका फाड़ने का आरोप लगाया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।