शहर से बिलंदापुर जा रहा था रिंकू
- हरदोई में वाहन की टक्कर से बाइक सवार सिपाही घायल
अमर उजाला नेटवर्क
शाहजहांपुर/ निगोही। निगोही क्षेत्र में टेंपो पलट गया। जिसमें उसमें सवार युवक की मौत हो गई। उधर, हरदोई क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से सिपाही घायल हो गया। घायल सिपाही को स्थानीय जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना रविवार को शाम करीब सवा पांच बजे सिंधौली क्षेत्र के गांव इंदरखू के पास हुई। शाहजहांपुर से एक टेंपो गांव बिलंदापुर की ओर जा रहा था। इसमें गांव परसरा पसरी निवासी रिंकू (25) बैठा था। शाहजहांपुर-बिलंदापुर रोड स्थित गांव इंदरखू के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
इसके अलावा थाना शाहबाद (हरदोई) के कैंपस में रहने वाले सिपाही मोरपाल (40) पुत्र राम प्रसाद की बाइक को हरदोई क्षेत्र में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।