पूर्व पालिका सदस्य ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। निकाय चुनाव मतदाता सूची में स्वीकृत करीब 350 मतदाताओं के नाम जोड़ने की मंाग को लेकर पूर्व पालिका सदस्य मो. आसिफ सलीम खां ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि मो. महमंद जलालनगर में भाग संख्या 259,260,261,263 में क्षेत्रवासियों ने निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किए थे, जिसकी जांच बीएलओ ने की और सत्यापन में नाम सही पाए गए। एसडीएम सदर ने उक्त नामों को सूची में शामिल किए जाने के आदेश भी दिए लेकिन मतदाताओं के नाम सूची में नही जुड़ सके हैं। उन्होेंने सूची से वंचित करीब 350 मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की मांग की है ताकि वे मताधिकार का प्रयोग करे सकें।