- सफत्यारा वालों ने लगाया था चकबंदी में अनियमितताओं का आरोप
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। चकबंदी अधिकारी अच्छे लाल के आफिस में घुसकर मारपीट करने के नौ आरोपियों को थाने से ही जमानत दे दी गई।
शनिवार को सदर तहसील के गांव सफत्यारा के तमाम महिला और पुरुष चकबंदी अधिकारी के दफ्तर पहुंचे थे। चकबंदी में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने यहां प्रदर्शन किया था। आरोप है कि दफ्तर में बैठे चकबंदी अधिकारी अच्छे लाल से मारपीट भी की गई थी। तोड़फोड़ के अलावा सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए थे। सदर पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान शांति वर्मा आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
रविवार को पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान शांति वर्मा के अलावा राम मूर्ति, ललित कुमार, बिहारी, प्रेम शंकर,सत्यपाल, सेद, राम आसरे व लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया था। इंस्पेक्टर सदर अनिल कुमार ने बताया कि इन आरोपियों को थाने से ही जमानत दे दी गई है, क्योंकि इन पर लगाए गए आरोप जमानतीय हैं। इसलिए इन्हें जमानत दे दी गई है।