एक घर में छुपकर बचाई जान
- पुलिस ने दोनों पक्षों पर की कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क
जलालाबाद। जमीन की रंजिश के चलते खेत से घर लौट रहे किसान पर पांच हमलावरों ने रास्ते में घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले से घबराए भुक्तभोगी ने पास के घर में छुपकर जान बचाई। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। भुक्तभोगी ने शनिवार को घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे गांव कूराबंडा की है। यहां रहने रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में पांच लोगों ने उसे घेरकर फायरिंग कर दी। वह किसी तरह बचकर पास के ही एक घर में छिप गया। इसके बाद लोगों के ललकारने पर हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गए। घटना का कारण भुक्तभोगी ने हमलावरों से जमीन की रंजिश होना बताया है। उधर, इस संबंध में कोतवाली इंचार्ज आरके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद है और दोनों लोगों के खिलाफ 107-16 की कार्रवाई की गई है।