हॉस्टल में हुई घटना, दोनों पक्षों ने थाने में दी तहरीर
- देर रात जारी रहे सुलह के प्रयास
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। एसएस लॉ कॉलेज की छात्राओं में शनिवार को मारपीट हो गई। मारपीट में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते केप्रयास जारी रहे।
घटना शनिवार को दोपहर के समय एसएस लॉ कॉलेज के पास स्थित छात्रावास में हुई। यहां किसी बात को लेकर एसएस लॉ कॉलेज की चार छात्राओं में मारपीट हो गई। मारपीट में छात्रा प्रगति सिंह घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट के दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। छात्रा संध्या सिंह का कहना है कि कोमल मिश्रा और प्रगति मिश्रा अनाधिकृत तरीके से छात्रावास में घुस आई थीं। जिसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। उसकी बहन प्रगति सिंह को बेरहमी से पीटा गया, जबकि दूसरे पक्ष की कोमल मिश्रा पक्ष का कहना है कि संध्या आदि ने उसकी अंकतालिका फाड़ दी।
कोतवाली में देर रात तक दोनों पक्षों के परिजन समझौते का प्रयास करते रहे। कोतवाल का कहना था कि अगर दोनों पक्ष समझौता नहीं करते हैं, तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।