बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे थे कार्यकर्ता
- पुतले की छीना झपटी में फैजान का कुर्ता फटा
- कोतवाल से नोंकझोंक, विरोध में धरने पर बैठे
- अधिशासी अभियंता का पुतला फूंककर प्रदर्शन
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। अंधाधुंध बिजली कटौती के खिलाफ जुलूस निकालकर पुतला फूंकने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस नेे रोक लिया, जहां नवाब फैजान अली के साथ कोतवाल की तीखी नोकझोंक हुई। पुतले की खींचातानी में फैजान अली का कुर्ता फट गया। पुलिस की इस कार्यवाही के विरोध में कार्यकर्ता चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए, जहां सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में अधिशासी अभियंता का पुतला फूंककर रोष जताया।
कांग्रेस कार्यकर्ता नवाब फैजान अली के आवास पर एकत्र हुए और उनके नेतृत्व में जुलूस लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चारखंभा चौराहे पहुंचे। वहां मौजूद पुलिस ने जुलूस को रोककर फैजान अली के हाथ से पुतला छीना। इस पर कोतवाल के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई। खींचातानी इतनी बढ़ी का फैजान का कुर्ता फट गया। इससे कार्यकर्ता ज्यादा उत्तेजित हो गए और चौराहे पर ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस विरोध के बावजूद कार्यकर्ता अधिशासी अभियंता (बिजली) का पुतला फूंकने में कामयाब रहे।
धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते हुए शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे फैजान अली ने कहा कि अघोषित कटौती से बिजली-पानी के लिए हाहाकार है, लेकिन प्रदेश सरकार बेपरवाह बनी हुई है। चौबीस घंटे में मुश्किल से छह-सात घंटे बिजली मिल पा रही है। उसमें भी बार बार ट्रिपिंंग की समस्या रहती है। इस कटौती से बिजली के साथ ही लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। बिजली न मिलने से इनर्वटर आदि शोपीस बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 24 घंटे बिजली की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले सपाई अब खामोश हैं। उन्होंने 24 घंटे बिजली सप्लाई की मांग करते हुए कहा कि रात्रिकालीन बिजली कटौती हर हाल में बंद की जाए अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सभा को नगराध्यक्ष अनूप वर्मा, नौशाद कुरैशी, मो. ताहिर, फुरकान कुरैशी, प्रवीण वर्मा आदि ने संबोधित किया।
प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के रवि केशवाल, सुशील शुक्ला, विनय पांडेय, जुगनू, नूर मोहम्मद, इन्तेशां वारसी, सुहेल खां, नन्हे लाला, जुग्गन, मोइन खां आदि मौजूद रहे। बाद में कोतवाल से वार्ता के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना खत्म किया।
भाजयुमो करेगी 24 को हाईवे जाम
लचर बिजली व्यवस्था को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
व्यापारियों ने फूंका एसडीओ का पुतला
अमर उजाला नेटवर्क
तिलहर। लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा भी बड़े आंदोलन की तैयारी में है। इसी के चलते शनिवार को नगराध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और एसडीएम लाल बहादुर को ज्ञापन दिया। इसमें बिजली सप्लाई की लचर व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। वहीं व्यापारियों ने भी कटौती के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए एसडीओ का पुतला फूंक दिया।
बोले: कई बार इस संबंध में एसडीओ से वार्ता के बावजूद सप्लाई में कोई सुधार नहीं हो सका है। गर्मी के मौसम में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। यदि तत्काल व्यवस्था न सुधरी तो भाजयुमो के कार्यकर्ता 24 मई को हाईवे पर चक्का जाम करेंगे।ं
इस दौरान सुभाष पटेल, महेश चंद्र गुप्ता, मुनीश कुमार, रवि चक्रवर्ती, अमित मिश्र लालू मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर नगर के मुख्य चौराहे पर व्यापारियाें ने खराब विद्युत व्यवस्था के खिलाफ एसडीओ का पुतला फूंक कर व्यवस्था में सुधार की मांग की है। पुतला फूंकने वालों में आफाक अली, सिराज अली, मनोज गुप्ता, पिंकू सक्सेना डिस वाले, सतेंद्र राठौर, सुरेन्द्र लोहे वाले, जहीर अली, सुधीर अरोड़ा, रोमी अरोड़ा, सिल्ली, अनूप गुप्ता आदि शामिल रहे।