आईसीएसई बोर्ड: 10वीं की परीक्षा में हासिल किए 94.1 प्रतिशत अंक
0 12वीं में एनटीआई के गुरुप्रीत को मिले 80.2 फीसदी अंक
0 10वीं में नेहा को दूसरा और अंकित को मिला तीसरा स्थान
0 12वीं में सैफ को दूसरा, कल्पना-मोहित को तीसरा स्थान
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। आईसीएसई बोर्ड की दसवीं और 12वीं परीक्षा-2012 का परिणाम शनिवार शाम घोषित कर दिया गया। 10वीं में होली एंजिल्स इंटर कॉलेज, चिनौर के छात्र सार्थक तनेजा ने 94.1 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 12वीं में जॉन नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोधीपुर के छात्र गुरुप्रीत सिंह ने 80.2 फीसदी अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया। गुरुप्रीत, मोहम्मदी के ग्राम कारी फार्म निवासी बलजिंदर सिंह के बेटे हैं।
इनके अलावा 10वीं में होली एंजिल्स स्कूल की ही नेहा मंडल ने 89 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा और अंकित पटेल ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। नेहा मंडल आर्मी ऑफीसर सूबेदार वी मंडल की बेटी हैं। अंकित पटेल डबल स्टोरी निवासी प्रेम कुमार पटेल और राजकुमारी के बेटे हैं। 12वीं में होली एंजिल्स के सैफ अली ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान पाया। वह महानंदपुर सिंधौली निवासी नफीस खान के पुत्र हैं। इसी तरह एनटीआई की छात्रा कल्पना विमल और मोहित सक्सेना ने संयुक्त रूप से 76.8 प्रतिशत अर्जित कर तीसरा स्थान पाया।
10वीं में ही एनटीआई के छात्र अंशुल कुमार और आयुष पाल ने 81.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, सचिन भारतीय ने 80.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और अनुज दीक्षित ने 78.8 फीसदी अंक अर्जित कर स्कूल में तीसरा स्थान पाया है। 12वीं में शिवानी गुप्ता ने 72.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में तीसरा स्थान पाया है, जबकि होली एंजिल्स में 12वीं में मनप्रीत कौर ने 71 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान पाया। वह बलेली निवासी इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं। आकाश अग्रवाल ने 70 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान पाया। वह फैक्ट्री इस्टेट निवासी विनीत कुमार अग्रवाल और संतोष अग्रवाल के बेटे हैं।
होली एंजिल्स स्कूल की प्रधानाचार्य ऐनी थॉमस ने बताया कि उनके स्कूल का 12वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत और 10वीं का 99 प्रतिशत रहा, जबकि एनटीआई के मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पांडेय ने बताया कि उनके कॉलेज में दोनों कक्षाओं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।