आरसी मिशन पुलिस ने चार आरोपी पकड़े
- हरदोई से लाया जा रहा तीन क्विंटल प्रतिबंधित पशुओं का मांस बरामद
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। थाना आरसी मिशन पुलिस ने हरदोई से शाहजहांपुर के लिए हो रहे प्रतिबंधित पशु के मांस की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक वाहन में भरकर लाए जा रहे तीन क्विंटल मांस को बरामद किया है। साथ ही मांस लाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसओ आरसी मिशन आरपी सिंह शुक्रवार की रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान हरदोई की ओर से एक वाहन आते दिखा। बाईपास पर आते ही चालक पुलिस को देखकर वाहन तेजी से लेकर भागने लगा। तभी एसओ ने मामले को संदिग्ध मानते हुए पीछा शुरू कर दिया और कुछ दूर जाकर वाहन को पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो वाहन में प्रतिबंधित पशुओं का तीन क्विंटल मांस बरामद हुआ। साथ ही वाहन में बैठे चार लोगों को पुलिस मय वाहन के थाने ले आई। वाहन को सीज कर दिया गया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम नौशाद खां, नबी अहमद निवासी कस्बा पाली (हरदोई) व हाफिज जमीर, लईक निवासी गड़ीगाड़ीपुरा थाना आरसी मिशन बताया। एसओ आरसी मिशन ने बताया कि चारों लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पशु चिकित्सक ने आगरा भेजा मांस का सैंपल
मांस बरामद कर पुलिस ने जमुका पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. नौशाद अहमद को थाने बुलाया। पशु चिकित्सक ने मांस का सैंपल सील करके जांच के लिए आगरा प्रयोगशाला भेजा है। डॉक्टर का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो सकेगा कि मांस किस पशु का है।