शाहजहांपुर। नवागत जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने आज शाम अपने पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शाम पांच बजे यहां पहुंचीं डीएम ने कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को दिलाना है। कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर रहे। बिजली समस्या का समाधान प्राथमिकता पर हो। कहा कि गेहूं खरीद और सरकारी देयों की वसूली उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। वे कुछ देर रुकने के बाद चली गईं। अब वह 21 मई सोमवार को आएंगी। इस दौरान एडीएम वित्त कृष्ण कुमार, एडीएम प्रशासन राजाराम, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विशम्भर बाबू सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
गौरतलब है कि डीएम श्रीमती माहेश्वरी 2003 की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह गाजीपुर, जेपी नगर और पीलीभीत में डीएम रही हैं। इसके अलावा मेरठ विकास प्राधिकरण, हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष और कानपुर केस्को में प्रबंध निदेशक पद पर भी रह चुकी हैं। वे ई-गवर्नेस में नेशनल अवार्ड पा चुकी है। जिले में मिनिस्तिी एस. के बाद श्रीमती माहेश्वरी दूसरी महिला जिलाधिकारी हैं।