शाहजहांपुर। दसवीं में जिले में पहला स्थान पाने वाले होली एंजिल्स इंटर कॉलेज के छात्र सार्थक तनेजा इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह मोहल्ला रामनगर निवासी पूरन तनेजा और विमला तनेजा के पुत्र हैं।
बेटे की सफलता पर घर में खुशी का माहौल है। सार्थक की बड़ी बहन पूजा बीएड कर रही है, जबकि छोटी बहन आरती एसएस कॉलेेेेेज से एमकॉम कर रही है। पढ़ाई के अलावा सार्थक को सिंगिंग और क्रिकेट का शौक है। मम्मी के हाथ का बना राजमा और पनीर वह बड़े चाव से खाते हैं। सार्थक का मानना है कि रात का याद किया हुआ यदि सुबह तड़के उठकर दोहरा लिया जाए तो फिर भूलने की कोई गुंजाइश ही नहीं रहती। सुबह का रिवीजन बहुत उपयोगी होता है। उसका मनपसंद विषय साइंस और मैथ है।
समय मिलने पर वह फिल्में देखकर थोड़ा बहुत मनोरंजन भी कर लेते हैं। सार्थक को शाहरुख खान, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्में ज्यादा पसंद हैं। उनके पिता पूरन लाल तनेजा हरदोई में कलक्ट्रेट में सेवारत हैं।